प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार सुबह 11 बजे सड़क के किनारे बिजली निगम के 11 हजार हाई टेंशन बिजली के पोल में माल वाहक मैजिक टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। बिजली का पोल टूट गया। इससे हाईटेंशन तार की टकराहट से चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई, गनीमत रही की मौके पर लोग पहुंचे थे तुरंत बुझा दी गई। पोल टूटने से तीन पुरवे के लगभग 40 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई। घटना की सूचना बिजली निगम के कर्मचारियों को दी गई। आपूर्ति काटकर पोल सड़क से हटाया गया। क्षेत्र के सलमान, अब्दुल, रऊफ, सद्दाम, सलीम जब्बार, समसुल सहित अन्य लोगों ने बिजली का पोल लगाने की मांग की है। एसडीओ सदर अर्जुन यादव ने बताया कि पोल टूटने की जानकारी मिली है जल्द ही नया खंभा लगाया जाएगा और मैजिक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

हिंदी...