आजमगढ़, दिसम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र में आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कांखभार बाजार के समीप गुरुवार की रात मैजिक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जगमनपुर गांव निवासी 21 वर्षीय प्रेमचंद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार को दिन में वे रौनापार निवासी अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। वह रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार बाजार के समीप पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही मैजिक बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गई। दुर्घटना में प्रेमचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लेकर लाटघाट सीएचसी पहुंची, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पु...