नई दिल्ली, जनवरी 26 -- टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद बताया कि एक समय उनको डर लग रहा था, क्योंकि मैच बराबरी पर खड़ा था। भारत के पास बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन तिलक वर्मा ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे टीम को राहत मिली और टीम को उन्होंने जीत दिलाई। कप्तान सूर्या ने कहा कि हमें लग रहा था कि 160 प्लस का टोटल अच्छा है, लेकिन हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं तो इससे हमें पता होता है कि कुछ रन हमें अतिरिक्त मिल सकते हैं। हालांकि, वे बीच के ओवरों में बैचेन थे, क्योंकि एक छोर से विकेट गिरते चले जा रहे थे। सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनकी जान में जान आई, क्योंकि मैच जिस तरह से चल रहा था, उस तरह लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मैच फिसल भी सकता है। उन...