सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश टीम का खिलाड़ी घायल हो गया। जिसको ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी के साथ टकराव के चलते टांग में चोट लग गई। जानकारी के अनुसार वाराणसी निवासी विशाल यादव अंडर-19 के 60 किग्रा भार वर्ग में खेल रहे थे, मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी के साथ टकराव में टांग में चोट लग गई। जिसके बाद खिलाड़ी को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया और प्लास्टर लगाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति नॉर्मल है और कोई ज्यादा चोट नहीं है। हालांकि खेल के दौरान घायल होने के बाद टीम में थोड़ी चिंता देखने को मिली, लेकिन टीम मैनेजमेंट व खिलाड़ियों ने विशाल के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली। कोच अजीत पाल के अनुसार प्रतियोगिता ...