लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- कस्बे में राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्थानीय कोतवाली पुलिस व छात्र छात्राओं द्वारा पदयात्रा निकाली गई। जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए नमन किया गया। राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कस्बा मैगलगंज में भव्य पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हुई। पदयात्रा का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र पांडे ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राममोहन गुप्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम मिश्रा ने की। पदयात्रा में विद्यार्थियों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने एकता में शक्ति है और सरदार पटेल अमर रहें जैसे नारों से पूरे कस्बे को गूंजा दिया। ...