गिरडीह, मई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह मैगजिनिया स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म में चोरी की घटना घटी है। शनिवार की रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर पॉल्ट्री फॉर्म के अंदर घुसे और कई सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में मुफस्सिल थाना को सूचना दे दी गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि चोरों ने एक कम्प्रेशर मोटर, पांच पीस एंगल, एक ड्रिल मशीन समेत लगभग 50-60 हजार रूपये के सामान की चोरी कर ली है। संतोष ने बताया कि रविवार की सुबह जब वे अपने पॉल्ट्री फॉर्म आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सभी कीमती सामान गायब है। चहारदीवारी का कुछ भाग टूटा हुआ था तथा मुर्गा फार्म की जाली भी उखड़ी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...