अलीगढ़, अगस्त 3 -- गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के हाइवे स्थित पहावटी कट के पास मैक्स चालक ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार करीब चार लोग घायल हो गए। घायलों को खुर्जा स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। जानकारी के अनुसार बाईक सवार संतोष पुत्र राजवीर निवासी पटला कासना थाना सोरो अपनी बहन गुड्डी पत्नी अजय निवासी खड़िया नमेनी थाना कासगंज जिला कासगंज भांजे मयंक उम्र 6 वर्ष व आदित्य उम्र 4 वर्ष के साथ दिल्ली की तरफ से अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही गभाना क्षेत्र के हाइवे स्थित पहावटी कट के पास पहुंचे तभी वहाँ कट पर मैक्स सवार ने उनमें टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घाय...