अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर के पास गुरुवार को मैक्स की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपु़र्द कर दिया। मूलरूप से कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी पंकज शर्मा (35) पुत्र कोड़ीराम मजदूरी करता था। वर्तमान में परिवार संग संजय गांधी कालोनी में रह रहा था। परिवार में तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार गुरुवार को वह बाइक से कंुवरनगर जा रहा था। जीटी रोड स्थित धनीपुर के पास पहंुचते ही मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी। पंकज बाइक से सड़क पर गिर गया और पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर मौत की खब...