फिरोजाबाद, अप्रैल 12 -- थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार की रात अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला सौठ निवासी 48 वर्षीय राजकुमार पुत्र श्याम बाबू की परचूनी का खोखा असन चौराहे के समीप रखकर अपनी दुकान चलाता था। वह गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर साइकिल से जा रहा था। अनियंत्रित मैक्स गाड़ी ने साइकिल में टक्कर मार दी। राजकुमार की गंभीर चोट से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसके तीन पुत्री और दो पुत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...