हाथरस, अगस्त 3 -- हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड पर रविवार को एक मैक्स गाड़ी ने बाइक सवार कांवड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया गया। वहीं मैक्स को चंदपा पुलिस ने हाईवे पर पकड़ लिया। राजस्थान के भरतपुर के रूपवास क्षेत्र के रहने वाले युवक कांवड़ लेने के लिए कासगंज के सोरों गंगा घाट जा रहे थे। इसी दौरान सादाबाद के आगरा रोड पर बाइक सवार कांवड़ियों को मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मैक्स चालक ने तेजी से गाड़ी भगा दी। कुछ श्रद्धालु और अन्य लोग गाड़ी के पीछे लग गए। पुलिस की मदद से चंदपा के निकट मैक्स गाड़ी को पकड़ लिया गया। घायल तीनों कांवड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार कराने के बाद कांवड़ियों को उनके साथी अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्ता...