मथुरा, नवम्बर 17 -- थाना कोसीकलां के अंतर्गत अजीजपुर के समीप अम्बेडकर पार्क के सामने रविवार सुबह मैक्स मैजिक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे गांव अजीजपुर, कोसीकलां निवासी ओमप्रकाश (61) गांव के समीप रोड किनारे बने अम्बेडकर पार्क के सामने खड़े थे। सुबह करीब सवा आठ बजे मैजिक मैक्स चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ओमप्रकाश को टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी जानकारी होने पर आसपास से आये लोगों ने उन्हें उपचार को भिजवाकर पुलिस व परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अजय कौशल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश की सीएचसी कोसीकलां में उपचार के दौर...