फिरोजाबाद, जनवरी 30 -- शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास मैक्स गाड़ी के रौंदने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। एक अधेड़ व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान से चाय पीने के बाद जा रहा था। इस दौरान व्यक्ति (55) को मैक्स पिकअप वाहन ने रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वहां से भाग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन घायल की शिनाख्त नही हो सकी। पहचान के लिए पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन उसकी जेब से कोई अभिलेख नहीं मिला, जिससे पहचान हो सके। उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। पु...