जमशेदपुर, जनवरी 31 -- करोड़ों रुपये का ठगी करने वाली गाजियाबाद की मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को एक और गबन का मामला जमशेदपुर में दर्ज किया गया है। फिल्म अभिनेता गोविंदा, चंकी पांडे, शक्ति कपूर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत कंपनी के निदेशक चंद्र भूषण सिंह, उनकी पत्नी प्रियंका सिंह और जमशेदपुर शाखा प्रबंधक शिव नारायण पात्रो के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कोर्ट शिकायतवाद के आधार पर दर्ज हुआ। साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि मामला बर्मामाइंस निवासी जसपाल सिंह की ओर से दर्ज शिकायतवाद का है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने मैक्सीजोन कंपनी में 8 लाख रुपये निवेश किए थे। कंपनी की ओर से उन्हें हर माह 15 प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया गया था, लेकिन न तो तय समय पर ब्याज दिया गया और न...