गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रेड लाइट पर स्कूटी सवार युवक और उसके पिता समेत कई लोगों पर ऑटो मैकेनिक से मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरीश कुमार ने शिकायत की कि चार जनवरी को वह सड़क पार कर कुछ सामान लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वीरेंद्र गुप्ता स्कूटी पर तेज रफ्तार में रेड सिग्नल पार करते हुए उसकी ओर आ गया। आरोप है कि वीरेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने अपने पिता को फोन कर बुला लिया। हरीश कुमार का आरोप है कि कुछ ही देर में पुलकित के पिता अपने साथ कई युवकों को लेकर मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...