मेरठ, जुलाई 11 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी के रहने वाले बाइक मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले युवक ने अपने पांच साथियों को बुलाकर मारपीट कर दी। चाकू से हमले की कोशिश की। जेलचुंगी निवासी अक्षय शाक्य ने बताया कि पित लक्ष्मण सिंह ने अशोक नगर जेलचुंगी के पास मैकेनिक की दुकान खोल रखी है। दुकान पर अब्दुल्लापुर निवासी फरदीन काम करता है। बिना बताए कहीं चला गया। वापस आया तो पूछने पर गाली-गलौच की तथा पांच साथियों को बुलाकर मारपीट कर डाली। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर फरदीन और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...