गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- लोनी। लोनी थानाक्षेत्र में बाइक मैकेनिक और उसके दो भाइयों के साथ पड़ोसी ने मारपीट कर दी। पावी सादकपुर गांव निवासी समीर की अशोक विहार कॉलोनी बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। समीर ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके दो छोटे भाई साद और सुहैल खाना लेकर दुकान पर आए थे। पड़ोस में बाइक रिपेयरिंग करने वाले अशरफ से इसी दौरान बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है अशरफ व उसके छह साथियों ने उन्हें व भाइयों को बुरी तरह पीटा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। समीर के पिता हामिद ने शुक्रवार को डीसीपी ग्रामीण से मिलकर शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...