पीलीभीत, फरवरी 11 -- हिन्दी साहित्य भारती अंतरराष्ट्रीय एवं मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को पीलीभीत रत्न सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले लोगों को पीलीभीत रत्न से सम्मानित किया गया। कवियों ने काव्यपाठ कर मनमोह लिया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने अलग अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया। समाजसेवा के क्षेत्र में सतेंद्र गंगवार, अशोक बाजपेई, विपिन कुमार सक्सेना, संजय कुमार सक्सेना, कौशलेंद्र भदोरिया शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्मीकांत शर्मा, शिराज शम्सी निरंजना शर्मा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डॉ.दुर्गेशधर द्विवेदी, समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में मीना गंगवार...