प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। लायंस क्लब इलाहाबाद अरुणिमा और सीएमपी डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से सोमवार को हिंदी पखवाड़ा के तहत कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर रचनाकारों ने गीत, गजल के माध्यम से हिंदी का गुणगान किया। कवयित्री शालिनी भास्कर ने कविता हिंदी है मेरा नाम मैं उर्दू की सहेली हूं। मैं तुलसी, कबीर, मीरा के आंगन में खेली हूं..प्रस्तुत कर हिंदी का मान बढ़ाया। डॉ. नीलिमा मिश्रा ने कविता मैं हिंदी की दीवानी हूं, हमारी शान है हिंदी..प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। पं. राकेश मालवीय मुस्कान, दिनेश पांडेय नजर इलाहाबादी, डॉ़ अजय मालवीय बहार इलाहाबादी, मिस्बाह इलाहाबादी, डॉ. वंदना शुक्ला ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि डॉ. अर्पणधर दुबे, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके शुक्ल रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने...