गुड़गांव, अगस्त 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-81 स्थित ग्रैंड फोर्ड मॉल के पास सोमवार सुबह सड़क के किनारे पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। इससे पहले युवक ने पत्नी के नाम व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा और लिखा कि वह जीना नहीं चाहता..., इसलिए आत्महत्या करने जा रहा है। थाना खेड़की दौला पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी सत्यम चतुर्वेदी के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले सत्यम शराब पीकर घर आया था। जब उसने शराब पीने का विरोध किया तो उसके साथ उसका झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद वह घर छोड़कर चला गया। रात को वह नहीं आया। उसने कई फोन सत्यम को किए, लेकिन उसे नहीं उठाया। वह ऑटो चलाता था। घटनास्थल के समीप उसका ऑटो खड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ...