भागलपुर, मई 23 -- जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सबौर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया चौक गंगा घाट में नहाने के दौरान छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के नपं सबौर स्थित ठठेरी टोला निवासी रवि कुमार के पुत्र राजकुमार (17) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को पानी से निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकुमार अपने दोस्त के संग गंगा स्नान करने के लिए आया हुआ था। स्नान कर सभी छात्र निकल गए। राजकुमार भी बाहर निकला, लेकिन दोस्त से कहा कि मैं और नहाकर आता हूं। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जब स्थानीय लोग उसे निकालते तब तक वह डूब चुका था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जीरोमाइल थानाध्यक्...