लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। संस्कृति विभाग की ओर से देश भक्ति पर आधारित 'अ से आजादी नाटक व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में किया गया। चित्रण कला मंच समिति की ओर से नृत्य व नाटक का निर्देशन सूरज गौतम और विपिन कुमार ने किया। इस दौरान सभागार में मौजूद लोगों के बीच मैं आजाद हूं विषय पर नाटक का मंचन करते हुए दर्शकों में आजादी का जोश भरा। इस कार्यक्रम का मकसद चंद्रशेखर आजाद के जन्म और ब्रिटिश हुकुमत से लोहा लेकर देश को आजाद करने में लोगों के बीच राष्ट्र चेतना जागृत करना था। मंच पर बचपन में जब चंद्रशेखर आजाद अपनी मां को पत्र के जरिए जानकारी देते हैं तो यह दृश्य देखकर दर्शक भावविह्वल हो जाते हैं। चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने पर चंद्रशेखर से उनका नाम पूछा गया तो ...