विकासनगर, अक्टूबर 3 -- तहसील क्षेत्र के मैंद्रथ गांव के ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधा मुहैया कराने हेतु सिंचाई लिफ्ट योजना निर्माण की मांग करते हुए सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई न मिलने से उनके खेत बंजर होने के कगार पर हैं। ग्रामीणों के अनुसार, सिंचाई विभाग ने दारमीगाड़ खड्ड से मैंद्रथ के लिए सिंचाई नहर का निर्माण किया है, लेकिन नहर से केवल आधी जमीन को पानी मिलता है। बाकी जमीन पर पानी न मिलने के कारण बेमौसमी सब्जी समेत अन्य नगदी फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, जिससे उनकी आजीविका ठप पड़ गई है। मैंद्रथ की निचली बस्ती टोंस नदी से सटी हुई है, इसलिए सिंचाई लिफ्ट योजना के निर्माण से लगभग तीन सौ बीघा जमीन में सिंचाई हो सकेगी। साथ ही, नदी से पानी मिलने के कारण योजना की लागत भी कम होगी। ग्रामीणों ने सिंचाई मंत्री ...