नोएडा, जून 29 -- नोएडा। गर्मियों के मौसम में आम का स्वाद लेने के लिए सेक्टर-129 स्थित गुलशन 129 में दो दिवसीय मैंगो फिएस्टा का आयोजन हुआ। रविवार को दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। गुलशन ग्रुप की निदेशक युक्ति नागपाल ने बताया कि यहां दशहरी, लंगड़ा, चौसा, गौरजीत, आम्रपाली, रटौल, सफेदा, बाम्बेग्रीन समेत कई किस्मों के आम चखने के लिए पेश किए गए। ठंडे मॉकटेल्स और चटपटे व्यंजन भी हर किसी को खूब पसंद आए। आम थीम पर बनाए गए रंग-बिरंगे सेल्फी प्वाइंट्स पर लोगों ने फोटो खिंचवाए। बच्चों और बड़ों के लिए मजेदार खेल और अन्य गतिविधियां भी हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...