बलिया, जनवरी 11 -- बैरिया (बलिया)। खेत का मेढ़ बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के बैजनाथ छपरा निवासी रीता देवी ने पुलिस को बताया है गांव में खेत मे मेढ़ बनाने को लेकर कुछ लोग झगड़ा करने लगे। उन्होंने खेत में मौजूद बेटे प्रदीप को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वह जान बचाकर घर भागकर पहुंचा तो आरोपी पीछे से पहुंच गये और हमला कर परिवार के अन्य लोगों को घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक महिला समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...