प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 20 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के ढिकुही गांव निवासी राम करन ने पुलिस को तहरीर दी। एसडीएम न्यायालय में लंबित बाद के प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर 25 नवंबर को पुलिस, राजस्व टीम ने सीमांकन करा मेड़बंदी कराई। आरोप है कि उसी मेड़बंदी को रामधनी सरोज ने अपने दो सहयोगियों के साथ तोड़ दिया। पीड़ित राम करन की तहरीर पर पुलिस ने रामधनी सरोज और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...