गोंडा, मार्च 4 -- -लोगों को गांव में सोकपिट निर्माण की मांग उठाई -बीडीओ बोले, गांव में बनवाए जाएंगे सोकपिट वजीरगंज, संवाददाता। शासन-प्रशासन भले ही गांवों के विकास पर जोर दे रहा हो लेकिन स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा लोगों का भुगतना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत मेहिया गांव में घरों व बरसाती पानी का पानी सड़क पर बह रहा है। यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मेहिया गांव में जल निकासी का प्रबंध नहीं है। गांव के भुवनेश्वर, संग्राम, अरविंद शर्मा, सीताराम, गंगाराम व भुलई बताते हैं कि गांव के प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार सोकपिट निर्माण कराने की मांग की लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। बरसात का पानी लंबे समय तक भरा रहता है। ग्रामीण इस स्थिति के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को जिम्मेदार...