सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- सीतामढ़ी। अमन एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में इस्लाम परवेज़, बदरूल हसन बद्र एवं अनस कैफी की याद में अमन चैन और भाईचारे को समर्पित मुशायरा व कवि सम्मेलन मेहसौल आजाद चौक स्थित एक विवाह पैलेस में आयोजित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता दबीर आलम अनवर एवं संचालन जावेद इकबाल अर्शी ने किया। ट्रस्ट द्वारा सम्मेलन की मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर रौनक जहां परवेज़, विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर अरूण जायसवाल, मेयर पति जदयू नेता मो. आरिफ़ हुसैन, राजद नेता जुनैद मेहसौलवी, समाजसेवी सैयद अलहसन समेत कवि एवं कवयित्री को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सचिव अलाउद्दीन बिस्मिल ने अपनी रचना मैंने भी अदब का, फन सिख लिया, इस्लाम परवेज़ को पढ़ने के बाद। मुझको हर सिम्त से वह रोशनी भर जाएगी, जब भी याद कैफी और बद्...