मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- मेहसी, निज संवाददाता। बुधवार को थाना क्षेत्र के कोठिया हरेराम पंचायत के बिचला टोला गांव के लीची बागान से ज़मीन के भीतर छुपाकर रखा गया 134 कार्टून (1205) लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। बीती रात्रि उसी जगह से एक झोपड़ी से 63 कार्टून विदेशी शराब मंगलवार की रात्रि पुलिस ने बरामद किया था। बुधवार को लगभग 12 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली के वहां शराब ज़मीन के अंदर छुपाकर रखा हुआ है। डीएसपी चकिया सन्तोष कुमार इंस्पेक्टर चकिया अरविंद कुमार ,थाना अध्यक्ष सानु गौरव,अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महिला एसआई शालनी कुमारी सहित पुलिस बल के साथ छापेमारी कर ज़मीन खोद कर 134 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। जिसका कीमत लगभग 20 लाख बताया जाता है। डीएसपी सन्तोष कुमार ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान हो चुकी है। तस्कर गिरफ्तारी के लिए छापेम...