गोड्डा, फरवरी 28 -- मेहरमा। स्थानीय बाजार स्थित शिवम कांप्लेक्स में बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा का विधिवत उद्घाटन आंचलिक प्रबंधक विकास रंजन पटनायक, मेहरमा शाखा प्रबंधक शशांक शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार तथा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष गोविंद चनानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री पटनायक ने कहा कि यह देश की छठी सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। जिसका देशभर में 5 हजार से अधिक ब्रांच है। केवल झारखंड में ही इसकी 5 सौ से अधिक शाखाएं हैं। यह अग्रणी बैंक के रूप में नामित है, तथा इसे एसएलबीसी के रूप में मान्यता प्राप्त है। वहीं मेहरमा के शाखा प्रबंधक शशांक शेखर ने कहा कि जिले की यह छठी शाखा है। हमारे लिए ग्राहक सेवा सर्वोपरि है। यहां सभी प्रकार के लोन चाहे केसीसी हो, स्वयं सहायता समूह का लोन हो, होम लोन, वाहन, शिक्षा या पर...