गोड्डा, नवम्बर 2 -- मेहरमा, एक संवाददाता। शनिवार को मेहरमा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में 108 महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो शिव मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए मां काली स्थान एवं तत्पश्चात थाना होते हुए तालाब किनारे बने नए भवन तक पहुंची। जिस उपलक्ष में यह शोभायात्रा निकाली गई थी। हालांकि यह एक निजी कार्यक्रम था। जो गृह प्रवेश के लिए गृह स्वामी विकास कुमार यादव जो एक सैनिक हैं , के सौजन्य से आयोजित की गई थी। यात्रा में पीत वस्त्र धारी महिलाओं ने सर पर जल भरा कलश ले रखा था , जबकि लिलार पर जय माता दी की पट्टियां बांध रखी थीं। इसमें शामिल कुछ उत्साही बच्चों ने अपने हाथों में महावीरी पताका एवं भगवा ध्वज भी ले रखा था, जो चलने के दौरान लहरा रहे थे। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चियों सहित गृहपति क...