पीलीभीत, नवम्बर 26 -- बीसलपुर। मेहमानी में आई महिला की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खटीमा की गौटिया निवासी परवीन पत्नी शकील अहमद बीसलपुर में मेहमानी में आई हुई थी। खाना खाने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। डाक्टरों की माने तो महिला की हार्टअटैक पड़ने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। महिला का शव खटीमा ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...