बगहा, दिसम्बर 19 -- योगापट्टी। साहू जैन स्टेडियम में शुक्रवार को दौड़ अभ्यास करने वाले लड़के एवं लड़कियों के बीच ट्रैक सूट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल द्वारा किया गया।जिसमें लगभग 500 बच्चों एवं बच्चियों को ट्रैक सूट प्रदान किए गए। रणकौशल ने कहा कि बच्चे देश,समाज और परिवार का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि खेल एवं शिक्षा के माध्यम से जीवन को सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में रविशंकर सिंह, सुबोध कुमार, रंजीत जायसवाल,ज्योति शंकर सिंह, मनोहर ठाकुर,रितेश गोंड, आलोक ठाकुर,धनंजय कुमार, मुरारी प्रसाद,इम्तेयाज आजाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...