गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता । कभी शराब बनाकर बेचने वाली दमयंती देवी आज मेहनत और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं। जिले के कामडारा प्रखंड के हाफू गांव की रहने वाली दमयंती देवी ने फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़कर अपनी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। जिला प्रशासन गुमला और जेएसएलपीएस की पहल से उन्हें नशामुक्त जीवन जीने और सम्मानजनक आजीविका अर्जित करने की प्रेरणा मिली। पहले वह घर पर स्थानीय शराब बनाकर बेचती थीं। जिससे परिवार का गुजर-बसर तो होता था,लेकिन समाज में सम्मान नहीं था। जब प्रशासन की टीम ने उसे फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान की जानकारी दी, तो उसने शराब बनाना पूरी तरह छोड़ने का फैसला किया और सब्जी खेती को अपनाया। प्रशासन और जेएसएलपीएस की ओर से प्रशिक्षण,बीज और तकनीकी सहायता मिलने के बाद उन्होंने खेतों में नई शुरुआत की। दमयंती देवी ने फ...