बिजनौर, जुलाई 21 -- जलीलपुर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के चलते रोड डाइवर्ट से वाहनों का अधिक आवागमन से मेहती के पुल की एप्रोच रोड टूटकर धंसने लगी है। चांदपुर से मेरठ जाने वाला मार्ग पिछले काफी दिनों में सुधार हुआ था। लोगों ने इस मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस के चालक-परिचालक को फूलमालाएं डालकर खुशी का इजहार किया था। कांवड़ यात्रा से रोड डायवर्ट होने के चलते इस रोड पर वाहनों का अधिक आवागमन होने लगा। क्षेत्र के लोगों को कम खर्च और समय की बचत के चलते लोगों में खुशहाली दिखाई देने लगी। चांदपुर से हस्तिनापुर मार्ग पर पांडव नगर पुलिस चौकी ग्राम नारनौर के पास मेहती नदी के पुल की एप्रोच रोड गढ़ों में तब्दील हो गई है जिसमें लगभग 6 इंच गहरी एप्रोच रोड टूटकर गड्ढे बन गये है। फर्राटा भरने वाले वाहन मेहती नदी के पुल से सावधानीपूर्वक निको जा रहे हैं। क्षेत...