लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके में शनिवार की शाम दुकान पर मेहंदी लगवाने गई युवती से दुकानदार और उसके साथी ने छेड़खानी की। आरोप है कि विरोध करने पर उससे गाली गलौज की गई। दुकान से निकलने के बाद युवती ने थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि वह शनिवार शाम करीब 4 बजे एमराल्ड मॉल के सामने एलडीए डिवाइडर पर लगने वाली मेहंदी की दुकान पर मेहंदी लगवाने पहुंची थी। वहां मौजूद दो युवक मेहंदी लगाने के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगे। पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...