जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जीण माता परिवार जमशेदपुर की ओर से मंगलवार को साकची बाजार स्थित शिव मंदिर में जीण माता का सिंघारा और झूलन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य यजमान रजनी-तुलसी खेमका ने पूजा और ज्योत प्रज्वलित कर की। श्याम बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मूलचंद शर्मा ने पूजा कराई। कार्यक्रम में महिलाओं के बीच भजनों की हाउजी प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा मोनु ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर मां जीण भवानी की महिमा का भावपूर्ण वाचन व भजनों की प्रस्तुति दी। दरबार प्यारो लागे रे..., मेहंदी मंडवा ले मईया मेहंदी लाया राचनी..., मैया जी थारा झूला शतरंगी..., जीण मैया को ध्यावो रे बेड़ा पार करेगी... जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। देर शाम तक महिलाओं ने नृत्य कर भक्ति रस ...