बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- मेहंदी प्रतियोगिता में ब्यूटी ने मारी बाजी पूजा दूसरे तो उन्नति रही तीसरे स्थान पर प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने लिया भाग फोटो : मेंहदी पूजा : बिहारशरीफ हाजीपुर में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता में हाथों पर मेहंदी लगातीं छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हाजीपुर में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता हुई। इसमें 120 प्रतिभागियों ने अपने हाथों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत तरीके से मेहंदी लगायी। इस मेहंदी प्रतियोगिता में ब्यूटी कुमारी ने बाजी मारी। जबकि, पूजा कुमारी दूसरे तो उन्नति राज तीसरे नंबर पर रहीं। इन विजेताओं को इनर व्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ की अध्यक्ष रश्मि रानी व सचिव कुमारी रश्मि ने पुरस्कृत किया। रश्मि रानी ने का कहा कि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य बच्चियों को सावन माह में हरियाली और मेहंदी के महत्व को दिखाना थ...