विकासनगर, अप्रैल 24 -- चकराता, संवाददाता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में अंग्रेजी विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु प्रिया, उपाध्यक्ष हेतु माही सेन और सचिव पद हेतु रिया का चयन हुआ। इस दौरान हुई मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, रिया दूसरे और मनीषा तीसरे स्थान पर रही। प्राध्यापिका अंग्रेजी विभाग डॉ.पूजा रावत ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकलना चाहिए और रचनात्मकता से जुड़े रहना चाहिए। जिससे हमारा व्यक्तित्व विकास अच्छी तरह से हो सके। प्राचार्य डॉ.आशुतोष शरण ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की अपनी प्रतिभा को निखारने कि जहां भी अवसर मिले हमें उनका भरपूर उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर...