विकासनगर, अक्टूबर 9 -- सरदार महिपाल जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में अतिरिक्त शैक्षणिक क्रियाकलाप के अंतर्गत करवाचौथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में क्षेत्र की विवाहित महिलाएं भी उपस्थित रहीं। सभी ने मेहंदी लगवाई। मेहंदी प्रतियोगिता में ऋषिता प्रथम, याशिका ने द्वितीय और प्रमिला ने तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक आशा सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर याशिका, नन्दिनी, सरिका प्रीती, प्राची, काजल, निशा, अंकिता, पंकज, सचिन, प्रीति, आंचल, अल्पना आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...