बदायूं, अगस्त 19 -- बिसौली,संवाददाता। गुधनी गांव स्थित बलदेव धाम के पीठाधीश्वर ललितेश्वर महाराज के नेतृत्व में 251 श्रद्धालुओं का एक जत्था बसों व निजी वाहनों से श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर के दर्शनों को रवाना हुआ। धार्मिक यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के जयकारे लगाए। मंगल ध्वनि व शंखनाद के बीच श्रद्धालु बालाजी महाराज का स्मरण करते हुए दिव्य यात्रा पर रवाना हुए। श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। महिलाएं मंगलगीत गाती हुईं और पुरुष भजन-कीर्तन करते हुए जत्थे को शुभकामनाएं दे रहे थे। पीठाधीश्वर महाराज ने कहा कि बाला जी की शरण में जाने वाला हर भक्त दुख-तकलीफ से मुक्त होकर आनंद और शक्ति प्राप्त करता है। पूरे कारवां में भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी आनंदित होकर गंतव्य की ओर...