रांची, अप्रैल 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। शिव और काली पूजा समिति की ओर से मेसरा में रविवार को बैशाख अमावस्या पर काली पूजा होगी। मंदिर में पूजा रात के दस बजे से शुरू होगी। पूजा एवं आरती के बाद देर रात एक बजे से बकरे की बलि शुरू होगी। पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष गंगा करमाली ने बताया कि मंदिर परिसर में मेला लगेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह पांच बजे मां काली को महाभोग चढ़ाया जाएगा। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर से शाम छह बजे बैंड-बाजा के साथ मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूजा सह मेला को लेकर मंदिर को बिजली के रंग-बिरंगे बल्ब और फूलों से सजाया गया है। पहुंच मार्ग पर कई तोरण द्वार बनाए गए हैं। पूजा आयोजन में समिति के सचिव अरविंद साहू, कोषाध्यक्ष प्रभात महतो, संरक्षक टीपू महतो, प्रीत साह ल...