फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- नूंह। रविवार को चमन वाटिका नगीना में मेवात विकास सभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अखनाका निवासी फकरुद्दीन चेयरमैन को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर नूंह, पलवल, अलवर, डीग और खैरथल-तिजारा जिलों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी उमर पाड़ला, मुजतबा मन्नान और जुबेर अहमद झांडा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। जुल्फिकार एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शब्बीर अहमद महासचिव और हाजी नासिर हुसैन कोषाध्यक्ष बने। सह सचिव पद पर शकील अहमद, ईसब जलालपुर और संजय तंवर का चयन हुआ। उपप्रधान पद पर जुबेर फतेह अलीग झांडा, अरशद हुसैन शाहचौखा, मोहम्मद इकबाल और नवीन लाठर को जिम्मेदारी दी गई। सभा का प्रवक्ता गुलाब नबी आजाद को बनाया गया और मीडिया प्रभारी का दायित्व अख्तर अलवी को मिला। संरक्षक सद्दीक अहमद मेव ने ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.