फरीदाबाद, अगस्त 7 -- नूंह। हरियाणा राज्य खेल महाकुंभ 2025 में नूंह जिले के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। चार खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह पहली बार है जब मेवात ने एक ही प्रतियोगिता में चार पदक हासिल किए हैं। प्रशिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुरुष सुपर हैवी वर्ग में मनीष कौशिक ने स्वर्ण पदक जीता। महिला 60 किग्रा वर्ग में सीधी जैन और 65 किग्रा वर्ग में तनीषा को रजत पदक मिला। 80 से ज्यादा किग्रा वर्ग में नैंसी ने कांस्य पदक जीता। प्रशिक्षक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...