नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेवाती गिरोह के दो एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कार बरामद हुई है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में हरियाणा के नूंह निवासी साबिर और राजस्थान के अलवर निवासी मुनफेद शामिल हैं। साबिर पहले हरियाणा में एटीएम चोरी और गोकशी अधिनियम (एचजीएसीए 2015) के उल्लंघन के छह मामलों में भी शामिल रहा है। वह राजस्थान और हरियाणा में एटीएम तोड़ने और चिरावा जबकि झुंझुनू में भी दो एटीएम चोरी के मामलों में वांछित था। क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर दिल्ली के बामनौली गांव के पास बिजवासन-नजफगढ़ रोड पर बोलेरो गाड़ी को रोका तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की, टीम ने पीछा कर साबिर और मुफेद को दबोचा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...