बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती। शहर कोतवाली के कम्पनीबाग चौराहे पर मारपीट की घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दुबखरा निवासी आर्यमान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि पांच अक्तूबर को वह दुर्गा पूजा मेला देखकर वापस जा रहे थे। कंपनी बाग चौराहे पर अचानक पीछे से चार लोग आए और उन्हें घेरकर अपशब्द कहते हुए लोहे के चुल्ले से सिर पर मारापीटा। शोर मचाने पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया। विपक्षी जानमाल की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने नगर थाने के कुसमोर निवासी संदीप व तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...