देवरिया, अक्टूबर 9 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छह दिन पूर्व दशहरा में दुर्गा पूजा का मेला देखने गया एक दस वर्षीय किशोर कही गायब हो गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामाबाद काजी निवासी इरशाद अली का दस वर्षीय बेटा अरशद अली गांव के परिषदीय विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। किशोर तीन बहनों सबा, तैयबा, सैय्यदा से बड़ा इकलौता भाई है। वह दो अक्टूबर को घर से दशहरा का मेला देखने नवलपुर चौराहे पर गया था और वहां से कही गायब हो गया। पिता ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बेटे की अपहरण व अनहोनी की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...