संभल, अगस्त 7 -- जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में मायादेवी सीताराम डिग्री कॉलेज बिचेटा काज़ी में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 53 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया । रोजगार मेले का शुभारंभ 10:30 बजे किया गया। जिसमें एसआर सौलुशन से भगवती प्रोडक्शन, नोएडा, मदर्सन सुमी सिस्टम लिमिटेड, भिवंडी, केएचवीडी टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड, चंदौसी की कंपनियों ने प्रतिभाग़ किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ऑफिस अटेंडेंट , ऑपरेटर, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले मे 173 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान रोजगार मेले में सेवायोजन अधिकारी आमिर जुबैर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव भोलेनाथ श्रीवास्तव मौजूद रहे। जबकि रोजगार मेले का संचाल...