आजमगढ़, नवम्बर 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हर्रा की चुंगी में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई और कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में शुक्रवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश की 18 नामी-गिरामी कंपनियों के प्र्रतिनिधियों ने 360 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद चयन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के लोकसभा संयोजक डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के भटकना न पडे़। इसके के लिए जिले में ही मेला लगाकर रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति, राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य नागेद्र सिंह, कार्यदेशक रवींद्र कुमार यादव, राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, अनुदेशक एवं प्लेसमेंट प्रभारी फतेह बहादुर वर्म...