हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। आईटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में करीब 567 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव सचिन ने दावा किया कि रोजगार के लिए द्वितीय चरण के लिए 272 युवाओं का चयन किया गया। गुरुकुल कांगड़ी के दयानंद स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा शिरकत करने पहुंचे। मेले में कस्टमर केयर, सेल्स, मार्केटिंग, आईआईटी, पॉलीटेक्निक, बीटेक, फ्लिपकार्ट, कैटरिंग सर्विस, भारत सरकार की कौशल विकास योजना, आईटीसी, इन्फोटेक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक आदि के लिए नौकरी उपलब्ध कराई जा रही थी। ब्लिंकिट कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। गुरुकुल के डीन मयंक अग्रवाल ने बताया कि गुरुकुल विवि के फाइनल...