दरभंगा, सितम्बर 27 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के सढ़वाड़ा दुर्गा पूजा मेले में हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गये। जख्मी शत्रुघ्न सहनी, सावन कुमार व अमित कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में पहुंचाया गया है। इस मामले में गांव के ही सकिन्दर सहनी ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उसने कहा है कि गत 23 सितंबर को रात करीब आठ बजे मैं सावन कुमार, अमित कुमार व शत्रुघ्न सहनी के साथ सढ़वाड़ा चौक पर मेला देखने गए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीण चांद कुमार से झगड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद चांद कुमार, अंकित कुमार, सुशील सहनी, विजय सहनी, राजा कुमार सभी सढ़वाड़ा के ही लाठी-डंडे तथा चाकू लेकर दुर्गा मंदिर पानी टंकी के पास पहुंच गये। पांचों ने घेरकर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसंध...